JEE Main Session 4 Admit Card 2021: एडमिट कार्ड जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें डाउनलोड
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन सेशन 4 का आयोजन 26, 27 और 31 अगस्त और 1 व 2 सितंबर 2021 को देश भर के निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है. वहीं, परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 5 सितंबर तक जारी किए जा सकते हैं.
नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन सेशन-4 का एडमिट कार्ड जारी दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन आखिरी सेशन यानि कि चौथे सत्र के एग्जाम के लिए आवेदन किया था. वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन सेशन 4 का आयोजन 26, 27 और 31 अगस्त और 1 व 2 सितंबर 2021 को देश भर के निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है. वहीं, परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 5 सितंबर तक जारी किए जा सकते हैं. उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैंक और स्कोर कार्ड 15 सितंबर तक जारी किया जा सकता है.
आपको बता दें कि जेईई मेन फेज 4 एग्जाम 2021 के लिए 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवंटित स्लॉट और परीक्षा की तारीख के हिसाब से एग्जाम केंद्र पर पहुंचे. परीक्षा हॉल में प्रवेश प्रवेश पत्र के आधार पर ही दिया जाएगा और किसी भी परिस्थिति में अन्यथा अनुमति नहीं दी जाएगी.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल्स सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
- एडमिट कार्ड की प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
0 Comments